21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के सबसे बड़ा संविधान में सभी को समान अधिकार है : कामेश्वर

प्रखंड के चिल्हिया चौक पर सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन तुलबुल गांव के द्वारा किया गया

22 सीएच 3- कार्यक्रम में उपस्थित लोग. चिल्हिया चौक पर मनाया गया अंबेडकर जयंती कान्हाचट्टी. प्रखंड के चिल्हिया चौक पर सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन तुलबुल गांव के द्वारा किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया लीलावती देवी व संचालन सीताराम यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम सोमवार देर शाम तक चला. मुख्य अतिथि के रूप में इटखोरी कॉलेज के प्राचार्य दुलारचंद ठाकुर उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि कामेश्वर साहु ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान में सभी को समान अधिकार दिया है. संविधान गरीब, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यको का एक सुरक्षा कवच है. जब देश में संविधान नहीं था तो हाशिए पर खड़े लोगो के साथ अत्याचार होता था. जानवरों के समान समझा जाता था. आज सभी के साथ बैठ कर आंख में आंख मिला कर बात कर रहे है. अपनी समस्या खुलकर व्यक्त कर सकते है. यह सब संविधान का देन है. आज के समय में प्रत्येक युवा पीढ़ी को अपने साथ संविधान की किताब रखनी चाहिए. देश का सबसे बड़ा ग्रंथ सविधान है. संविधान के मूल्यों को समझने व बचाने की जरूरत है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जयानंदन भारती, पंसस राजेंद्र यादव, करण दास, सुनील कुमार, निर्मल प्रजापति, पोखन राम, हेमराज ठाकुर, शंकर लाल, रामेश्वर यादव, महरू पासवान, धनेश्वर यादव, दीपिका कुमारी ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक फुलेश्वर सिंह ने किया. मौक़े पर दिलीप रजक, चंद्रमोहन पासवान, सुनील पासवान, निर्मल यादव, रोशन पासवान, विनय यादव, अजय दास, दसरथ यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel