हंटरगंज. पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों के साथ मुखिया पति द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में मंगलवार को प्रखंड कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर धरना प्रदर्शन किया. कर्मी मुखिया पति की गिरफ्तारी की मांग किया. पंचायत सचिव दीपक टोपनो ने बताया कि मुखिया पति प्रभु भुइयां नियम विरुद्ध सक्षम लोगों आवास का लाभ दिलाना चाहते थे. उनकी बात नहीं मानने पर मुखिया पति ने मारपीट की. कर्मियों ने कहा कि अविलंब मुखिया पति की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो महाशिवरात्रि के बाद प्रखंड से लेकर जिला तक आमरण अनशन करेंगे. कर्मियों ने मुखिया का वित्तीय पावर जब्त करने की भी मांग की. कर्मियों के धरना पर बैठे रहने के कारण प्रखंड कार्यालय में काम काज ठप रहा. कर्मियों ने अंचलाधिकारी को उपायुक्त के नाम आवेदन सौंपा. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक समेत कई कर्मी शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मुखिया पति के साथ की गयी मारपीट के विरोध में आंदोलन करने की बात कही. पंचायत सेवक ने मारपीट का आरोप मुखिया पति के अलावा दिनेश भुइयां, चंद्रदीप भारती, पिंटू यादव, बिरजू यादव पर लगाया है. वहीं मुखिया पति ने मारपीट का आरोप पंचायत सेवक के अलावा स्वयंसेवक अमरजीत कुमार, पुरुषोत्तम पासवान पर लगाया है. प्रमुख ने कहा प्रमुख ममता कुमारी ने कहा कि मारपीट की घटना कहीं से भी सही नहीं है. अगर पंचायत सेवक अवैध वसूली कर रहे थे, तो कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने वरीय पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है