सिमरिया. प्रखंड के सलगी टुंडाग गांव में शनिवार की रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के सुभाष कुमार सिंह व सुनील कुमार के घर की चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वही विजय भुइयां के घर का दरवाजा तोड़ चावल व आटा खाकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात घर के सभी लोग सोये हुए थे. इसी दौरान हाथी आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. किसी तरह घर के अंदर दुबक कर लोगों ने जान बचायी. फोन से गांव के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर और मशाल जलाकर व पटाखा फोड़कर भगाया. हाथी के आने से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को गांव से भगाने व नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

