चतरा. जिले में नगर पालिका चुनाव इस बार बैलेट पेपर से होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2025-26 को मत पत्र एवं मत पेटिकाओं के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया है. चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो या तीन आवश्यकतानुसार बड़ी मत पेटियों का उपयोग किया जायेगा. राज्य के सभी जिले से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मत पेटिकाओं की सूची तैयारी की गयी है. चतरा नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 36 हजार है. मतदान केंद्रों की संख्या 42 है. नगर परिषद क्षेत्र में कुल 22 वार्ड हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किस वार्ड में किस जाति की जनसंख्या अधिक हैं, इसकी सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही तैयार सूची आयोग को सौंपी जायेगी. इसी के आधार पर वार्डों में वार्ड पार्षद पद का आरक्षण निर्धारित किया जायेगा. चुनाव में आरक्षण को लेकर लोगो में विशेष दिलचस्पी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

