चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार को दिव्या सारिका एंबीशन लाइब्रेरी खुली. उदघाटन डीइओ दिनेश कुमार मिश्र ने किया. लाइब्रेरी की संचालिका दिव्या कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी यहां तनाव मुक्त होकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते है. इस माह के अंत तक छात्रों का निःशुल्क नामांकन लिया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार सहित कई उपस्थित थे.
जीवनधारा डायलिसिस सेंटर का उदघाटन
चतरा. गुदरी बाजार में सोमवार को जीवन धारा डायलिसिस सेंटर का उदघाटन समाजसेवी मोहन दुबे व प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा ने किया. अतिथियों ने कहा कि चतरा जैसे शहर में इस तरह की सुविधा मिलनी बड़ी बात है. अब यहां के लोगों को डायलिसिस कराने के लिये दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा. लोगो को समय के साथ-साथ आर्थिक बचत होगी. आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी लोगो को यहां मिलेगा. इस अवसर पर भास्कर मिश्रा, अंकित हर्ष, बिट्टू कुमार, अनुज कुमार, नीतीश सिंह, रवित, सुजीत, सौरभ समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

