20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, सीसीएल व सिनी संस्था के द्वारा नक्षत्र मित्रा दिवस पर यक्षमा मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, सीसीएल व सिनी संस्था के द्वारा नक्षत्र मित्रा दिवस पर यक्षमा मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया. वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने किया. प्रभारी ने कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा मरीजों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए. अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर समय से दवा का सेवन करने की बात कही. मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है. सभी पंचायत में मुखिया के माध्यम से यक्षमा के जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मौके पर बीपीएम संजय कुमार सिन्हा, एसटीएस लछमण कुमार,ओमप्रकाश कुमार,रवि कुमार पांडेय, देवानंद कुमार, सीनी संस्था ओमप्रकाश शर्मा,मुंतज़िर व परिजन उपस्थित थे. अरूप चटर्जी ने बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की गिद्धौर. बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में मंगलवार को विधानसभा की आश्वासन समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने मंगलवार को पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की. कहा कि मंदिर परिसर में गर्म जलकुंड है.जो मां बागेश्वरी मंदिर को ओर भी सुशोभित करती है.इस दौरान मंदिर समिति सदस्य शशि कुमार गुप्ता ने मंदिर समीप नदी के किनारे गढ़वाल,सीढ़ी,छावनी की मांग की. समिति अध्यक्ष अरुप चटर्जी ने मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया. मौके पर समिति सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी, सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल, बिंदेश्वरी यादव, मुखिया जगदीश यादव,शशि कुमार गुप्ता,सचिव निर्मल गोप,काली यादव, समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel