हंटरगंज. प्रखंड के डुमरी पंचायत की मुखिया साधना सिंह ने मंगलवार को निजी खर्च से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. काफी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल दिया. साथ ही कंबल का उपयोग कर ठंड से बचाव करने की बात कही. कंबल पाकर लोग खुश दिखे. मुखिया ने बताया कि ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया है. साथ ही लोगों को ठंड से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. तबीयत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराने की बात कही. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. 101 बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण सिमरिया. प्रखंड के कोरी बिरहोर टोला में मंगलवार को 101 बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वितरण मुखिया वीणा देवी व उप मुखिया सुनीता देवी ने किया. मुखिया ने बताया कि ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि उक्त कंबल से बिरहोर परिवार के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. मौके पर पंचायत सचिव अविनाश लाल, वार्ड सदस्य सरिता कुमारी, समाजसेवी आशीष भोगता, छोटू यादव, टिकुली बिरहोर, अशोक बिरहोर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

