16 सीएच 16- डीसी से मिलते अभाविप कार्यकर्ता. चतरा. अभाविप जिला इकाई ने बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की. साथ ही उन्हें विद्यार्थी परिषद का धेय यात्रा पुस्तक भेंट की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से जिले के विद्यालयों में सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने की मांग की, ताकि विद्यालय में शांति व सौहार्द बनी रहे और किसी तरह भेदभाव छात्रो के बीच नहीं हो. कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा ग्रहण का स्थान नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक विकास भी होता है. जिससे विकास की प्रक्रिया में समानता, अनुशासन व आपसी सौहार्द आवश्यक होती है. मौके पर नगर मंत्री विशाल प्रजापति, जिला संयोजक रौनक सिंह, गोविंद दांगी शामिल थे. वशिष्ठ नगर थाना के नये थाना प्रभारी बने अमित सिंह 16 सीएच 13- नये थाना प्रभारी. जोरी. वशिष्ठ नगर थाना में 35वें थाना प्रभारी के रूप में अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी सुनील कुमार से पदभार ग्रहण किया. नये थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर शांति बहाल करना, अवैध नशे के कारोबार को समाप्त करना, पोस्ते की खेती नहीं होने दिया जायेगा. थाना पहुंचने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए लोगो से सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है