चतरा. आरडीएस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललिता कुमारी ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से प्यार करते थे. इसी वजह से आज के दिन उन्हें याद किया जाता है. इसके अलावा लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने पेंटिंग बनायी. कॉलेज के सचिव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया. मौके पर बीएड कॉलेज के व्याख्याता रंजीत कुमार, गुलजार हुसैन, बबीता कुमारी, आरडीएस कॉलेज के व्याख्याता सतीश कुमार, शिक्षक बालेश्वर कुमार, निधि गुप्ता, सपना कुमारी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

