चतरा़ सदर प्रखंड के डहुरी गांव में चल रहे सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. परिक्रमा करने वालों की सुबह-शाम भीड़ लग रही है. पूरा क्षेत्र मंत्रोच्चार से भक्तिमय बना हुआ है. प्रवचन सुनने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही मीना बाजार का आनंद ले रहे हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि गांव के महावीर यादव (भगत जी) द्वारा शिव मंदिर का निर्माण किया गया. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के सचिव ललन राम, कोषाध्यक्ष मनबोद्ध यादव, उपाध्यक्ष आनंद यादव के अलावा भरत यादव, राजकुमार यादव, पुरन राणा, अरविंद यादव, अमृत यादव, नंदकिशोर यादव, रामाशीष राय, प्रवीण यादव, रामावतार यादव, दिला यादव आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है