चतरा. सदर अस्पताल के सभी वार्डों में ठंड को देखते हुए रूम हीटर लगाया जा रहा है. अस्पताल को 20 रूम हीटर उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि ठंड के कारण मरीज व परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रूम हीटर लगने के बाद मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी ठंड से राहत मिलेगी. एक सप्ताह पूर्व अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में सभी वार्डों में रूम हीटर लगाने का निर्णय लिया गया था.
बैठक में पंचायत की विकास योजनाओं पर चर्चा
गिद्धौर. प्रखंड के द्वारी पंचायत सचिवालय सभागार में मुखिया जगदीश यादव की अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की गयी. आम बागवानी, कूप निर्माण योजना समेत अन्य योजनाओं को समय पर पूरा करने की बात कही गयी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

