21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: चतरा के बाजारटांड़ रोड में गोलीबारी, गंभीर रूप से घायल शनिचर रिम्स रेफर

Crime News: चतरा शहर के बाजारटांड़ रोड में देर रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स रांची रेफर किया गया है.

Crime News | चतरा, मो तसलीम : चतरा शहर के बाजारटांड़ रोड में एक व्यक्ति पर कई राउंड फायरिंग की गई. एक गोली उस शख्स को लगी है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. घटना मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे की है. घायल युवक बाजारटांड़ का ही रहने वाला है. उसका नाम मुकेश सोनी उर्फ शनिचर है. अज्ञात लोगों ने रात में उस पर 3-4 राउंड फायरिंग की. घटनास्थल से पुलिस को गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिचर को रांची रेफर किया

मंगलवार की रात गोली लगने की वजह से घायल हुए शनिचर को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.

दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

सूचना पाकर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये अपराधियों के जरिए पुलिस गोलीबारी करने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शनिचर के कमर के ऊपर लगी गोली

लोगों ने बताया है कि शनिचर अपने घर पर था. इसी दौरान घर के बाहर उसकी बाइक गिर गई. बाइक उठाने के लिए शनिचर बाहर निकला, तो पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात लोगों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. 3-4 गोलियां चली हैं. इसमें एक गोली शनिचर के कमर के ऊपर लगी. दीवार पर कई गोलियां लगी हैं.

इसे भी पढ़ें : उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और कोहरे ने ढाया कहर, कनकनी बढ़ी, अभी और गिरेगा पारा

थाना प्रभारी बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे गोली चलाने वाले

गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्ले में दहशत फैल गई. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें

Sarkari Naukri: झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी 260 शिक्षकों की नियुक्ति

15 जनवरी 2025 को कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें अपने यहां का रेट

मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य, इन 5 जिलों में सक्रिय हैं नक्सली

सुदेश महतो की पार्टी को लगा झटका, नीरू शांति ने आजसू से दिया इस्तीफा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel