चतरा. पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय मोकतमा के विद्यार्थियों ने पीएम श्री योजना के तहत आयोजित जिलास्तरीय निबंध व भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. चतरा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में जिले के 14 पीएम श्री विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. भाषण प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार प्रथम, सोनू कुमारी तृतीय व पर्यावरण विषय पर आयोजित निबंध लेखन में रूपेश कुमार यादव द्वितीय, भारत के विभिन्न रीति रिवाज विषय पर प्रिंस कुमार प्रथम तथा झारखंड के विभिन्न पर्व त्योहार विषय पर सफराना खातून प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा के अलावा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, शिक्षक फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र कुमार चौधरी समेत अन्य ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है