चतरा. दुर्घटना में बच्ची की मौत के विरोध में चतरा-सिमरिया पथ स्थित हफुआ सोनपुर चौक के समीप 27 घंटे से लगी सड़क जाम को मुआवजा राशि व इलाज पर सहमति के बाद हटा लिया गया. इसके साथ ही मुख्य मार्ग से आवागमन शुरू हो गया. जाम के दौरान मृतका के पिता को पांच लाख नकद मुआवजा व घायलों को इलाज के लिए एक लाख रूप दिये जाने की सहमति बनी, जिसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया. साथ ही मृतका के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि देने का भी आश्वासन दिया गया. वार्ता के कई दौर के बाद काफी मशक्कत से सहमति बनी. मालूम हो कि सोनपुर चौक के पास गत गुरुवार की शाम हाइवा ने कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार में सवार हजारीबाग जिला केरेडारी के जोरदाग गांव निवासी रिया कुमारी की मौत हो गयी थी, वहीं जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार की देर शाम सड़क जाम कर दी थी. जाम दो दिनों तक रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर चतरा सीओ अनिल कुमार, सिमरिया सीओ, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम कर रहे लोग अपनी मांगों पर अड़े थे. शुक्रवार की शाम बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी भी पहुंचे थे. इसके बाद सिमरिया एसडीओ सन्नी राज व एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. रात साढ़े 11 बजे ट्रांसपोर्टरों द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा व घायलों को इलाज के लिए राशि देने के बाद जाम हटा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, आनंद सिंह, अशोक सिंह समेत कई शामिल थे.
सिमरिया-चतरा पथ से कोल वाहनों का परिचालन बंद नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. कहा है कि कोल वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही से दुर्घटना घट रही है. विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने कहा कि कोयले की ढुलाई ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनाकर ही की जाये. उक्त पथ से कोयले की ढुलाई हुई, तो कोल वाहनों को रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

