चतरा. सदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित हफुआ सोनपुर चौक के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी थी, जबकि चार लोग घायल हो गये थे. इस घटना के विरोध में ग्रामीण पिछले 20 घंटे से सड़क जाम कर बैठे हैं. शुक्रवार की देर शाम तक आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. उनका कहना था कि प्रशासन की ओर से बार-बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद सड़क जाम का सहारा लेना पड़ा. सड़क जाम के कारण वाहनों का आवागमन ठप है. वर्तमान में छोटे वाहनों को आंशिक आवागमन की अनुमति दी गयी है. जबकि कॉमर्शियल वाहनों के परिचालन थम गया है. सड़क के दोनों ओर ट्रक व हाइवा की लंबी कतार दो से तीन किमी तक लगी हुई है. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं बरती जाती है, तब तक वे सड़क पर डटे रहेंगे. लोग सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्पीड कंट्रोल व्यवस्था, पुलिस गश्ती बढ़ाने, दोषी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई, मृतक व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पदाधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी कार्रवाई नहीं होती. जाम की सूचना पाकर चतरा सीओ अनिल कुमार, सिमरिया सीओ, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी समेत अन्य लोगो को समझा बुझाकर जाम हटाने में लगे हुए थे. शाम में बड़कागांव विधायक रोशन चौधरी जामस्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. मालूम हो कि सोनपुर चौक के पास गुरुवार की शाम हाइवा ने कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में कार में सवार केरेडारी गांव की रिया कुमारी (26) की मौत हो गयी थी, जबकि चार लोग घायल हो गये थे. सभी का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

