28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chatra Naxal News : चतरा के 15 लाख के इनामी टीएसपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू का आत्मसमर्पण, ये बड़े नक्सली भी कर सकते हैं सरेंडर

टीएसपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू का आत्मसमर्पण, पुलिस ने पहले 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है.

chatra naxal news , chatra naxalite mukesh ganjhu surrender, चतरा : तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सेकेंड चीफ कमांडर मुनेश उर्फ मुकेश गंझू ने बुधवार शाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उस पर पुलिस ने पहले 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लेकिन, चार दिन पहले एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर इनाम की राशि बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दी गयी थी.

फिलहाल, उसे गुप्त स्थान पर रखा गया है, जहां एसपी (अभियान) निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार उससे पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि मुकेश ने हथियार के साथ सरेंडर किया है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चतरा के टीएसपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू का आत्मसमर्पण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

झारखंड-बिहार के कई जिले में सक्रिय मुकेश कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. उस पर हत्या, अपहरण, लेवी वसूलने, मारपीट करने जैसे कई मामले दर्ज हैं. एनआइए को कई दिनों से उसकी तलाश थी. वहीं, टेरर फंडिंग के मामले में भी उसकी तलाश की जा रही थी.

लेकिन, हर बार वह पुलिस से बच रहा था. एक सप्ताह पहले प्रभारी डीजीपी एमवी राव टंडवा आये थे. यहां उन्होंने एसपी को टीएसपीसी का खात्मा करने का निर्देश दिया था. डीजीपी के जाने के दूसरे दिन एसपी ने मुकेश गंझू समेत चार शीर्ष कमांडरों की तसवीर जारी की थी.

सूत्रों का कहना है कि मुकेश के बाद ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी, रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण और भीखन गंझू भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

बचपन में ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था मुकेश

मुकेश बचपन में ही भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ गया था. शुरुआत में वह सांस्कृतिक मंडली का सदस्य था. फिर उसने धीरे-धीरे संगठन में अपनी पैठ बढ़ायी. इसके बाद काफी दिनों तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहा. वर्ष 2005 में उसने उसने ब्रजेश गंझू के साथ टीएसपीसी संगठन बनाया और करीब 15 वर्ष तक इसमें सक्रिय रहा. 11 मई 2016 को हुई पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या में भी मुकेश नामजद अभियुक्त है.

झारखंड बिहार के कई जिले में सक्रिय था मुकेश गंझू

टेरर फंडिंग में एनआइए को थी तलाश, पत्रकार हत्याकांड में नामजद अभियुक्त रहा है

ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी, रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण व भीखन गंझू भी कर सकते हैं सरेंडर

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें