चतरा, मो. तसलीम: चतरा में अपराधियों के हमले से घायल युवक अंकित गुप्ता की मौत रांची में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान हो गयी. शहर के दीभा मुहल्ला में मातम छाया हुआ है. अभी सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर हैं, लेकिन मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. गुरुवार को शहर के मेन रोड में जामा मस्जिद के समीप करीब रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) गंभीर रूप से घायल हो गया था.
रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
तत्काल सदर पुलिस व आम लोगों ने उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखकर हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वहां से रांची का रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गयी.
Also Read: झारखंड विधानसभा के अंदर हेमंत सोरेन कैबिनेट के दो मंत्री आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला
गुरुवार रात को अपराधियों ने किया था हमला
जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की रात को स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर से घर लौट रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने जामा मस्जिद के पास रोक कर लोहे के रड, फाइटर, चाकू समेत अन्य चीजों से मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए थे. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसडीपीओ संदीप सुमन ने क्या कहा
एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पत्थलदास मंदिर के पास गुरुवार रात करीब 08.30 बजे मारपीट की सूचना प्राप्त हुई. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल चतरा भेजा. जहां से घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया. इलाज के दौरान घायल अंकित कुमार की मौत हो गई.
एसडीपीओ बोले- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि मारपीट करने वाले निलेश कुमार गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता और अन्य की पहचान हो गयी है. पूर्व में भी सरस्वती पूजा के समय लड़की को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष का भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना में शामिल सभी को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

