20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम व सद्भाव के साथ होली मनायें : सीओ

राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

06 सीएच 9- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य.

कान्हाचट्टी. राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीओ मनोज गोप ने की. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. सीओ ने आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ होली मनाने की बात कही. बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि होली खुशी व उमंग का पर्व है, इसे शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनायें. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि होली के दो दिन पूर्व से ही शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. हाट बाजारों में छापामारी अभियान चलाया जायेगा. पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगो से जबरन किसी को रंग नहीं लगाने की बात कही. मौके पर प्रमुख इंदु देवी, एसआई आसिफ अली, रमेश कुमार कश्यप, मुखिया आफताब अहमद, छोटू सिंह, विनय सिन्हा, बद्री दांगी, राकेश सिंह, मोहम्मद शेर साह, सोनू खान, संकर सिंह, कबीर अंसारी, सुबोध सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का निर्णय

प्रतापपुर. थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक पांडेय व संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने किया. इस मौके पर दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. इस दौरान होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने लोगों को आपसी भाईचारगी के साथ होली मनाने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि होली को लेकर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी तरह की सूचना पुलिस को देने की बात कही. आफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा. बैठक के बाद एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की अग्रिम बधाई दी. मौके पर एसआई रंजीत कुमार, एएसआई जय सिंह, समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी, पूर्व 20 सुत्री अध्यक्ष सुर्यदेव यादव, कांग्रेस अध्यक्ष रकीबुल इमाम, भाजपा नेता सत्येंद्र पासवान, मोनिया मुखिया अमरेश सिंह, जोगियारा मुखिया आशीष भारती, संतोष सिंह, राजन गुप्ता, परवेज आलम, अजय यादव, फिरोज आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel