37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के चतरा में अफीम से बन रहा ‘ब्राउन शुगर’, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड के चतरा जिले में अफीम की खेती के बाद अब अफीम से ब्राउन शुगर बनाने का धंधा भी शुरू हो गया है. 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

झारखंड के चतरा समेत अन्य जिलों में अफीम और ब्राउन शुगर का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. राज्य के अलग-अलग जिलों और शहरों में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भी इसकी लत लगाई जा रही है. सोमवार (25 मार्च 2024) को एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि झारखंड में सिर्फ नशीले पदार्थों की खपत ही नहीं होती, बल्कि अब ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ झारखंड में ही बनने लगे हैं. यह कारोबार चल रहा है राज्य के चतरा जिले में.

28 किलो 50 ग्राम अफीम जैसा भूरा द्रव्य पुलिस ने किया जब्त

जी हां, अफीम से ब्राउन शुगर बनाने के धंधे में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. चतरा पुलिस ने इन दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की मशीन और करीब 28 किलो 50 ग्राम अफीम जैसा भूरे रंग का द्रव्य बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

चतरा के एसपी विकास कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी देते हुए. रवि कुमार

चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि चतरा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोग मिलकर अवैध तरीके से अफीम से ब्राउन शुगर बनाने का धंधा कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने चतरा के डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है.

देवनंदन गंझू और पंकज कुमार को चतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

छापेमारी दल ने वशिष्ठनगर के राजगुरु गांव में जाकर छापेमारी की और दो लोगों – देवनंदन गंझू औ पंकज कुमार से पूछताछ की. छापेमारी में पुलिस को इनके यहां से 28 किलो 50 ग्राम अफीम जैसा भूरे रंग का द्रव्य मिला. साथ ही अफीम से ब्राउन शुगर बनाने वाली मशीन भी मिली.

Also Read : चतरा : पुलिस ने 4 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा में खपाने की थी तैयारी

अपराधियों ने माना- अफीम से बनाते थे ब्राउन शुगर जैसा ड्रग्स

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि ये लोग ब्राउन शुगर जैसा नशीला पदार्थ तैयार करने के धंधे में लिप्त हैं. इसके बाद पंकज कुमार और देवनंदन गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ वशिष्ठनगर थाने में 25 मार्च 2024 को केस नंबर 28/2024 दर्ज कर लिया गया.

चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम में कुछ अफीम तस्करों ने अफीम जमा करके रखा है. डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापे में सहोदर भाई देवनंदन गंझू और पंकज कुमार के घर से 28 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुआ. एक करोड़ 40 लाख रुपए इसकी कीमत बताई जा रही है. ये लोग अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. मामले की छानबीन की जा रही है.

विकास कुमार, एसपी, चतरा

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(बी)/28/29 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पंकज और देवनंदन के खिलाफ जिस टीम ने छापेमारी की थी, उसमें चतरा के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रोहित कुमार रजवार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलेश्वर कुमार (थाना प्रभारी वशिष्ठनगर थाना), सैट-149 आईआरबी-3 के सशस्त्र बल, हवलदार उदय कुमार, आरक्षी निरंजन कुमार, आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षी अजित कुमार मंडल, आरक्षी मोहम्मद इफ्तेखार अंसारी शामिल थे.

Also Read : चतरा में टीएसपी के संरक्षण में हो रही अफीम की खेती, पहले से थी पुलिस पर हमले की तैयारी

राजगुरु गांव के रहने वाले आरोपितों के यहां से मिले ये सामान

इस टीम ने आरोपियों के ठिकाने से 28 किलो 50 ग्राम अफीम जैसा भूरे रंग का द्रव्य पदार्थ, काले रंग के लोहे का जैक (मशीन) एवं उसका ढक्कन, 4 पीस लकड़ी के टुकड़े, गेरुआ रंग का टब और सफेद रंग का कपड़ा, जिस पर बीच में हल्के भूरे रंग का धब्बा लगा है, जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि देवनंदन गंझू और पंकज कुमार दोनों वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के रहने वाले हैं. दोनों रूपनारायण गंझू के पुत्र हैं.

दो दिन पहले 15 लाख के ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया था तस्कर

बता दें कि दो दिन पहले ही चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. वह ब्राउन शुगर की तस्करी करता था. कुंदा थाना की पुलिस ने उसके पास से 15 लाख रुपए के ब्राउन शुगर जब्त किए थे. तस्कर का नाम मिन्हाज अंसारी है, जो कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें