टंडवा. थाना क्षेत्र के खधैया नदी में बगैर बारिश के अचानक बाढ़ आ जाने से जीजा और साला बह गये. साला को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया, लेकन जीजा बह गये. जानकारी कर अनुसार खधैया पुल के नीचे बने पुराने पुल (छलका) पर शाम में खधैया निवासी चंदो अपने जीजा के साथ बाइक धो रहा था. इसी दौरान अचानक नदी में उफान आ जाने से बाइक बहने लगी. बाइक बहता देख दोनों उसे बचाने लगे. बहाव तेज होने के कारण साला चांदो दास व जीजा संजू दास बह गये. दोनों को बहते देख ग्रामीण दौड़े और चांदो को 100 मीटर बाद किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन संजू दास बह गये. इधर, चांदो को बेहोशी की हालात में एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. देर शाम तक संजू दास की तलाश जारी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन में लग गयी है. घटना के बाद पुल के पास काफी संख्या में ग्रामीण देर शाम तक इकट्ठा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

