चतरा. भाजपा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी. धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने सोमवार को तपेज स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले में बिना पैसा दिये कोई काम नहीं होता है. छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े पदाधिकारी तक बिना पैसा लिये काम नहीं करते हैं, जिससे आम जनता परेशान है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर भाजपा आंदोलन कर रही है. एक मार्च को काला बिल्ला व दो मार्च को मशाल जुलूस निकाल कर भ्रष्टाचार का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि आठ मार्च को अटल शताब्दी दिवस सुशासन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान व सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि टंडवा में एनटीपीसी अटल जी की ही देन है. इसी दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष गौरी यादव ने कहा कि लोजपा (रामविलास) भाजपा के आंदोलन के साथ है. मौके पर जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, जिला प्रवक्ता काली यादव, जितेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह व युगलकिशोर ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है