मयूरहंड. मयूरहंड बीडीओ सह सीओ के सरकारी वाहन चालक दिनेश प्रसाद महतो का शनिवार को इलाज के दौरान हजारीबाग में निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार था. वह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आउटसोर्सिंग के तहत वाहन चालक के पद पर कार्यरत था. उसे एक साल से वेतन नहीं मिला था, कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. चालक की मौत के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. बीडीओ मनीष कुमार समेत प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने दो मिनट मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने नौ हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

