12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैर मजरूआ जमीन पर बन रहे होटल पर लगी रोक

सीओ मनीष कुमार के आदेशानुसार सीआई शिव कुमार मंडल ने स्थल पहुंच कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी

मयूरहंड. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना के समीप गैरमजरूआ जमीन पर मयूरहंड के एक व्यक्ति द्वारा बनाये जा रहे झोपड़ीनुमा होटल पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. सीओ मनीष कुमार के आदेशानुसार सीआई शिव कुमार मंडल ने स्थल पहुंच कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी, जिसके कारण लोगों में नाराजगी है. गोविंद ने बताया कि अपनी रैयती जमीन के बगल में गैरमजरूआ जमीन पर जीविकोपार्जन के लिए चाय व नाश्ता का होटल बना रहा था, लेकिन प्रसाशन ने रोक लगा दी है. सीआई ने बताया कि प्रखंड, अंचल, थाना के समीप सरकारी जमीन पर किसी भी तरह के कब्जा नहीं करने दिया जायेगा.

विश्वनाथ साव के निधन पर शोक

चतरा. बिंड मुहल्ला नयकी तालाब निवासी विश्वनाथ साव (79) के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. वे पत्रकार रवि के नाना थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. विश्वनाथ साव कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 14 दिसंबर को उनका निधन हो गया. शोक व्यक्त करने वालो में दीनबंधु, अभिमन्यु कुमार, तसलीम, विजय शर्मा, वरुण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, पिंटू राणा, अरविंद कुमार, सीताराम यादव, बिहारी कुमार, मो काशिफ, अभिमन्यु सिंह, घनश्याम रविदास, अलख कुमार, अमित सिंह समेत कई शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel