11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूराम नारायण सिंह एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा थे: पारसनाथ

स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामनारायण सिंह की 60वीें पुण्यतिथि मनायी गयी

स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामनारायण सिंह की 60वीें पुण्यतिथि मनायी गयी जोरी. स्वतंत्रता सेनानी बाबूराम नारायण सिंह की 60वीं पुण्यतिथि पैतृक गांव तेतरिया में सोमवार को मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन रामनारायण मानव कल्याण सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य चंद्रदेव गोप उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह ने कहा कि बाबूराम नारायण सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कट्टर समर्थक थे, लेकिन राष्ट्रप्रेम उनमें कूट-कूट कर भरी थी. उनकी राजनीति का आधार स्तंभ ही राष्ट्रवाद था. जिप सदस्य ने कहा कि बाबू रामनारायण सिंह ने पंचायत राज को मजबूत करने की वकालत की थी. आज जिस योग के बदले देश को विश्व गुरु बनाने की मुहिम चल रही है, उस योग को बढ़ावा देने के लिए योग विश्वविद्यालय खोले जाने की मुहिम 1953 में चलायी थी. प्रो डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बाबूराम नारायण सिंह एक देश एक प्रधान व एक विधान के कट्टर समर्थक थे. वे जम्मू कश्मीर को भारत के मानचित्र के साथ देखना चाहते थे. इसके लिये उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ कदम से कदम मिला कर मुहिम चलायी. राणा राहुल प्रताप ने कहा कि बाबूराम नारायण सिंह का संपूर्ण जीवन देश को समर्पित था. महात्मा गांधी के अनुयायी होने के नाते उनके एक इशारे पर अपनी चलती हुई वकालत को छोड़ कर राष्ट्र सेवा के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था. उनके जीवन को आत्मसात करते हुए उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. मंच का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में दहेज उन्मूलन क्षत्रिय महासभा के सभापति गोपाल सिंह, भाजपा नेता शिव बालक सिंह, भीम सिंह, कुमार विवेक सिंह, आजसु नेता अशोक गहलोत, प्रदीप सिंह, अमरेंद्र कुमार केसरी, अनिरुद्ध सिंह, बृज किशोर सिंह, संजय कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, जयद्रथ सिंह, जैनेंद्र कुमार सिंह, प्रेम किशोर सिंह, अनुज कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा बाबूराम नारायण सिंह के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें