टंडवा. डीएवी स्कूल झारखंड प्रक्षेत्र-जे के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके मिश्रा बुधवार को डीएवी स्कूल एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा का दौरा किया. प्रधानाचार्य पुष्पा कुमार झा ने उन्हें अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. उन्होंने विद्यालय के आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया. प्रयोगशाला, पुस्तकालय सहित वर्ग-कक्ष के उपस्करों का भी मुआयना किया. उन्होंने शिक्षकों को कहा कि कोविड संकट के काल में हमारे शिक्षकों ने सूचना प्रौद्योगिकी व पांच पी- प्रतिज्ञा, पुरुषार्थ, प्रार्थना, प्रतीक्षा, एवं प्राप्ति सूत्र का इस्तेमाल कर एक मिसाल कायम की है. आगे भी नये-नये विकल्पों की तलाश कर उसके प्रयोग से अपने अधिगम में और निखार लायेंगे. हाल ही में संपन्न त्रिदिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जो नई चीजें प्रकाश में लायी गयी है. शिक्षक उनका प्रयोग अपने शिक्षण कार्य में करेंगे. सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ने एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार त्रिपाठी व विद्यालय के वाइस चेयरमैन आरके सिन्हा से भी शिष्टाचार भेंट की. डीसी को जनसमस्याओं से अवगत कराया सिमरिया. प्रखंड के सबानो गांव निवासी सह भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित कुमार साहू बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की. इस दौरान सिमरिया प्रखंड व चतरा जिले के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही इन समस्याओं का निदान करने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

