इटखोरी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार पंजीकरण संशोधन केंद्र एक सप्ताह से बंद है, जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. लोग केंद्र बंद देख कर लौट जाते हैं. छात्र-छात्राओं को स्कूलों में नामांकन के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है. कई विद्यार्थियों के आधार कार्ड में नाम व सरनेम में त्रुटि है, जिसे सुधारने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. मालूम हो कि आधार कार्ड संशोधन केंद्र प्रखंड में एक ही है. इस संबंध में केंद्र संचालक सचित कुमार ने बताया कि सिस्टम में खराबी होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है. सॉफ्टवेयर रिस्टोर किया जा रहा है, शीघ्र ही काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है