जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-चतरा मुख्य पथ पर बानसिंह में शनिवार रात 8:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षीय अजय सिंह (पिता इकबाल सिंह) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ पुलिस ने ट्रक को गिरफ्तार कर लिया है़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वशिष्ठ नगर थाना के मुख्य द्वार के सामने एनएच 22 को जाम कर दिया है़ वे चालक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे़ जानकारी के अनुसार मृतक अजय सिंह शनिवार साप्ताहिक हाट से पैदल अपने घर जा रहे थे़ इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था़
प्रिंसिपल ने दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड को पीटा
हंटरगंज. कौलेश्वरी रोड स्थित जिरामनी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल महिवाल त्रिपाठी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉलेज के गार्ड विष्णु पथ गोदावरी मुहल्ला (गया) निवासी भगत पासवान के साथ शुक्रवार की रात मारपीट की. गार्ड ने बताया कि प्रिंसिपल बिहार से अपने दोस्तों के साथ कॉलेज आये और दोस्तों के साथ पार्टी की. इस दौरान प्रिंसिपल ने मुझे मुर्गा बनाने को कहा. मुर्गा बनाने में असमर्थता जताने पर प्रिंसिपल ने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की. किसी तरह जान बचा कर भागा और थाना पहुंच कर इसकी जानकारी दी. रातभर थाना में रहना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, प्रिंसिपल ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है