9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पृथ्वी दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गयी

अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

22 सीएच 9- जागरूकता रैली में शामिल लोग.

टंडवा. अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व शिक्षक सह पर्यावरणविद बिनेश्वर कुमार ने किया. जन जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान छात्र-छात्राएं हेसातु, सिदपा, गिदी, नावाडीह, पचम्बा व मिश्रौल गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से पृथ्वी संरक्षण की अपील की. इसके बाद वनो के संरक्षण के लिए सतपहाड़ी जंगल में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पर्यावरण तथा शिक्षा प्रेमी प्रमोद कुमार सिंह व संयुक्ता देवी ने वृक्षों में रक्षाबंधन किया. प्रमोद सिंह ने पर्यावरण व पृथ्वी के संरक्षण में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रयासों की बहुत सराहना की. कहा कि तीन दिनों से विद्यालय के इको क्लब के छात्र पृथ्वी दिवस के लिए मिश्रौल से हेसातु के बीच पांच किमी व हेसातु से धनगडा मार्ग पर तीन किमी तक सड़क के किनारे लगे पेड़ों की रंगाई में लगे हुए थे. सभी छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही. संयुक्ता देवी ने कहा कि यह विद्यालय पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel