26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में एक दर्जन लोगो का घर गिरा, रहने की समस्या उत्पन्न

भुक्तभोगी परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

सिमरिया. लगातार हुई बारिश के कारण डाड़ी, एदला, पुंडरा व पगार पंचायत में एक दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गये हैं, जिससे भुक्तभोगी परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग दूसरे के घरों में रहने को मजबूर हैं. घर गिरने से घर में रखे कई जरूरी सामान बर्बाद हो गये. डाडी गांव में पूनम देवी (पति रामेश्वर महतो), एदला में सोमरी देवी (पति टेकन महतो), रियाज अंसारी, मो मंजिद अंसारी, कारू ठाकुर, क्यूम अंसारी, मो अयूब अंसारी, कुलदीप महतो, सोहन महतो, पुंडरा में सुषमा कुमारी (पति खेमलाल साहू), पगार में सरस्वती देवी (पति गंगाधर साव), साहो देवी (पति दुखन साव) के घर ढह गये हैं. भुक्तभोगियों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा, पीएम आवास या अबुआ आवास का लाभ देने की मांग की.

कुंदा. बारिश के कारण प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक मिट्टी के घर ढह गये हैं, जिससे कई लोग बेघर हो गये. कुंदा की अर्चना कुमारी, टिकुलिया गांव की सुनीता देवी, आसेदेरी गांव के पुषण गंझू, मदारपुर गांव के पुषण घांसी, भोरूडीह गांव के संजय यादव, फुलवरिया गांव के कामेश्वर महतो व सुनु देवी के घर गिर गये. कई जगहों पर संबंधित पंचायत के मुखिया पहुंच कर भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा व आवास का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.

गिद्धौर. प्रखंड के सलगा गांव निवासी पुष्पा कुमारी (पति नागेंद्र प्रजापति) का घर बारिश में ध्वस्त हो गया, जिससे घर में रखे सभी सामान दर कर बर्बाद हो गये. भुक्तभोगी परिवार के समक्ष अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पुष्पा कुमारी ने बताया कि आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पक्का मकान नहीं बना पाये हैं. भुक्तभोगी ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा व पीएम आवास या अबुआ आवास का लाभ देने की मांग की. प्रतापपुर. बारिश से घोड़दौड़ पंचायत के दुल्ही बिगहा गांव निवासी सुनीता देवी (पति अशोक यादव) का घर सोमवार की रात गिर गया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं. आवास के लिए कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आजतक आवास का लाभ नहीं मिला. उपायुक्त से आवास की मांग की है. बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि सुनीता देवी का अबुआ आवास की सूची में नाम दर्ज है. प्राथमिकता के आधार पर आवास का लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें