Advertisement
भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी की जांच हो
चतरा : जेवीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में की गयी गड़बड़ी की न्यायिक जांच व प्रदीप यादव पर किया गया झुठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया. इसमें वक्ताओें ने सरकार पर पूंजीपतियों […]
चतरा : जेवीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में की गयी गड़बड़ी की न्यायिक जांच व प्रदीप यादव पर किया गया झुठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया. इसमें वक्ताओें ने सरकार पर पूंजीपतियों को गलत ढंग से जमीन उपलब्ध कराने की बात कही.
किसानों से जबरन जमीन लेने का विरोध किया. इसका विरोध करने वाले पर आंसू गैस छोड़ा गया. इसकी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निंदा की. चतरा प्रखंड कार्यालय में दिये गये धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम, चंद्रपाल पाठक, सुभाष सिंह, रूपेश गुप्ता, सलीम जावेद, अभिषेक निषाद, अब्बास आलम, कुमुद सिंह आदि शामिल थे.
सिमरिया. झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना के उपरांत चार सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सलीम अख्तर ने किया. कार्यकर्ताओं ने कहा की सरकार गरीबों की जमीन औने-पौने दाम में खरीद कर काॅरपोरेट घरानों को कल-करखाना लगाने को दे रही है. यह सरकार की कमी है. प्रदीप यादव पर किये गये झुठा मुकदमा को वापस लेने की मांग की. धरना में आलोक रंजन, जगेश्वर प्रसाद कुशवाहा, बसंत सिंह, बिरेंद्र यादव, श्रीकांत पांडेय, बंसी साव, दिनेश्वर साव, मधुसूदन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
गिद्धौर : जेवीएम कार्यकर्ताओं ने काॅरपोरेट घरानों की मनमानी के खिलाफ व झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोक्ता ने इसकी अगुवाई की. इस मौके पर कई जेवीएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इटखोरी : जेवीएम विधायक प्रदीप यादव पर झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में शनिवार को जेवीएम कार्यकर्ताअों ने राज्यपाल के नाम बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता को मांग पत्र सौंपा. प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य बाल गोविंद बैठा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बीडीअो से मिले. उन्हें मांग पत्र सौंपा. कार्यकर्ताअों ने गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट को ले भूमि अधिग्रहण को रोकने तथा झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की. इस मौके पर विजय दांगी, टिंकू सिंह, अकबर मियां, सतीश कुशवाहा, नागेश्वर यादव, छोटेलाल वर्मा आदि शामिल थे.
मयूरहंड. जेवीएम कार्यकर्ताअों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी के प्लांट का विरोध किया. राज्यपाल के नाम बीडीअो को मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
टंडवा. झाविमो के प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रखंड कार्यालय में झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्षक नीरज तिवारी ने किया.
उन्होंने झारखंड सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार जनहित में नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के लिए दूसरे दलों द्वारा किये जाने वाले आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. सरकार की नीयत व नीति आम वर्ग के लिए नकारात्मक सोच रखती है. आवाज उठाने वाले की आवाज कुचलना ही सरकार की नीति हो गयी है.
धरना-प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध का ज्ञापन टंडवा बीडीओ को सौपा. मौके पर प्रभारी गणेश गुप्ता, बिनोद पांडे,उपाध्यक्ष मोहन राणा,सीतेश पांडे,बबलू सोनी,बिनोद चौधरी,सुभाष सिंह, केशो साव,बिनोद गंझू समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement