Advertisement
मार्च 2017 से जिले में 24 घंटे बिजली मिलेगी : सीएमडी
चार दिन के अंदर शहर के जर्जर पोल व तार बदलने का निर्देश, राजस्व में भी तेजी लाने की बात कही सभी पावर स्टेशनों को जल्द किया जायेगा चालू चोरकारी को लातेहार ट्रांसमिशन से जोड़ा जायेगा चतरा : जिलेवासियों को मार्च 2017 से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. अविलंब जर्जर तार व पोल बदले जायेंगे. […]
चार दिन के अंदर शहर के जर्जर पोल व तार बदलने का निर्देश, राजस्व में भी तेजी लाने की बात कही
सभी पावर स्टेशनों को जल्द किया जायेगा चालू
चोरकारी को लातेहार ट्रांसमिशन से जोड़ा जायेगा
चतरा : जिलेवासियों को मार्च 2017 से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. अविलंब जर्जर तार व पोल बदले जायेंगे. एक भी गांव बिना बिजली का नहीं रहेगा. हटिया पावर ग्रिड से चतरा को जोड़ कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को बिजली विभाग के सीएमडी आरके श्रीवास्तव ने कही. सीएमडी हेलीकॉप्टर से कई अधिकारियों के साथ चतरा पहुंचे थे. उन्होंने विद्युत व डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उनके साथ एमडी राहुल कुमार, मंजुनाथ वैजयंत्री, जीएम ऐसी ठाकुर, रमेश ठाकुर, एसी एसके सिन्हा साथ आये थे.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि सुदूरवर्ती गांवों में तीन माह तक बिजली पहुंचायी जा सके. जिले के शेष बचे 74 गांवों को डेढ़ माह के अंदर कार्य पूरा कर बिजली बहाल की जायेगी. सीएमडी ने कहा कि जहां बिजली नहीं पहुंचायी जा सकती, वैसे गांवों में सोलर सिस्टम से बिजली बहाल की जायेगी. चतरा के लोगों का आशा व अपेक्षा जल्द पूरी होगी. जिले में बनकर तैयार सभी पावर सब स्टेशनों को रिचार्ज कर अविलंब चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग से क्लीयरेंस मिल गया है.
अधूरे कार्यों को पूरा कर सब स्टेशन चालू किया जायेगा. राजीव गांधी विद्युतीकरण कार्य धीमी गति से किये जाने पर डीवीसी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही कार्य में तेजी लाने को कहा. शहर के जर्जर पोल व तार की शिकायत पर उन्होंने कार्यपालक अंभियंता संजीव कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए चार दिन के अंदर बदलने को कहा. उन्होंने कहा कि तार, पोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
इटखोरी के चोरकारी पावर ग्रिड को लातेहार ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ते ही हटिया से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. हटिया से जोड़ने के बाद जिले को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, बीडीओ सुनील वर्मा के अलावा डीवीसी व विद्युत विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement