35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

गिद्धौर. राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में प्रखंड के पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही सरकारी विरोधी नारे भी लगाये. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में गिद्धौर मुख्य चौक पर किया गया. पारा शिक्षकों ने बताया कि […]

गिद्धौर. राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में प्रखंड के पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही सरकारी विरोधी नारे भी लगाये. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में गिद्धौर मुख्य चौक पर किया गया. पारा शिक्षकों ने बताया कि आंदोलन कर रहे साथियों पर पुलिस ने जिस तरह से बरबरता पूर्ण कार्रवाई की वह निंदनीय है.
लोकतंत्र में अपने आवाज उठाने का हर किसी को अधिकार है. सरकार आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों की कोई सुध नहीं ले रही है. इससे सरकार की संवेदनहीनता पता चलती है. कार्यक्रम में रामजीवन साहू, विवेकानंद तिवारी, मिथिलेश कुमार राणा, पवन कुमार सिंह, कविता कुमारी, प्रदीप दांगी, ऋषि कपूर वर्मा, रामविलास दास, सोहन राणा समेत कई पारा शिक्षक मौजूद थे.
टंडवा. पारा शिक्षक संघ की बैठक सुमन भारती की अध्यक्षता में हुई. इसमें हड़ताल की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा पारा शिक्षकों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की निंदा की गयी. श्री भारती ने बताया कि पिछले चार माह से पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है. जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश के बावजूद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर पारा शिक्षक बीआरसी कार्यालय का घेराव व तालाबंदी करेंगे. मौके पर हिरामणी देवी, रेशमा देवी, साकेत कुमार, सुरेंद्र पांडेय, धनंजय सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें