35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण सखी चयन में गड़बड़ी दूर करें

डीसी ने की जमाबंदी जांच रिपोर्ट की समीक्षा, कहा चतरा : चतरा के उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई योजनाओं की समीक्षा की. मुख्य सचिव द्वारा दिये गये 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई. अवैध जमाबंदी से संबंधित की गयी जांच व सभी सीओ द्वारा भेजे गये प्रस्ताव […]

डीसी ने की जमाबंदी जांच रिपोर्ट की समीक्षा, कहा
चतरा : चतरा के उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई योजनाओं की समीक्षा की. मुख्य सचिव द्वारा दिये गये 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई.
अवैध जमाबंदी से संबंधित की गयी जांच व सभी सीओ द्वारा भेजे गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. अब तक जिले में किये गये डोभा निर्माण की जानकारी ली. पंचायत सचिवालय में चार सदस्यीय टीम प्रतिदन बैठक कर पंचायत के कार्यों को संचालित करेंगे.
अधूरे पंचायत सचिवालय का निर्माण कर चालू कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त को कई लोगों को वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा दिया जायेगा. इस संबंध में डीएफओ व सीओ को आठ अगस्त तक ग्राम सभा व स्थल चयन कर अनुमंडल वन अधिकार समिति को प्रस्ताव भेजने काे कहा गया. उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाना है. उपायुक्त ने पोषण सखी चयन में की गयी गड़बड़ी आैर उसके निष्पादन की भी समीक्षा की.
ग्रेस मेले की भी समीक्षा की
कल्याण विभाग से लगनेवाली अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत लगने वाले ग्रेस मेले की भी समीक्षा की.
मेला में अनुसूचित जनजाति के पांच शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों व एक महिला समूह के लाभुकों को चेक दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी बिरेंद्र सिंह, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी, बंधु फर्नांडीस, सहायक परियोजना पदाधिकारी सुशील चंद्र वर्मा सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें