12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बीपीओ से जवाब तलब

डीसी ने योजनाओं की समीक्षा की चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने बुधवार को विकास भवन में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पेंशनधारियों के आधार नंबर जमा करने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया. साथ ही मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआइएस) कराने को कहा. जिनका आधार […]

डीसी ने योजनाओं की समीक्षा की

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने बुधवार को विकास भवन में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पेंशनधारियों के आधार नंबर जमा करने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया.

साथ ही मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआइएस) कराने को कहा. जिनका आधार कार्ड नहीं है, वैसे लोगों का यूआइडी नंबर से बैंक में खाता खुलाने को कहा. गुरुवार व शुक्रवार को जिले की सभी पंचायतों में सात हजार कंबल का वितरण किया जायेगा. पेंशनधारियों को बैंकों में खाता खुलाने में विलंब होने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जतायी.

साथ ही एलडीएम को अविलंब खाता खुलाने का निर्देश दिया. 25 को मतदाता दिवस मनाया जायेगा. सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. सिमरिया व पत्थलगड्डा में मनरेगा की प्रगति धीमी होने पर बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. टंडवा बीपीओ व ऑपरेटर को तीन दिनों के अंदर एमआइएस में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

प्रगति नहीं होने पर दोनों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सभी मजदूरों को शत-प्रतिशत आधार शेडिंग कर खाता फ्रिजिंग करने का निर्देश दिया. लावालौंग, प्रतापपुर प्रखंड के बीडीओ को मनरेगा के तहत मिली योजनाओं की स्वीकृति को एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया. जिले में इंदिरा आवास की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी.

सभी बीडीओ को इंदिरा आवास के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी जेजे तिर्की, डीपीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, एनआइसी के डीआइओ राजीव रंजन, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता के अलावे सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जेइ, बीपीओ व मनरेगा कर्मी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel