चतरा : नप के दैनिक भोगी सफाई कर्मियों ने बुधवार को मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे. सुबह सात बजे से नौ बजे तक सभी सफाई कमी हड़ताल पर रहे. कर्मी मार्शल व सुरेश भुइयां ने बताया कि चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक माह से मानदेय का भुगतान करने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग के पदाधिकारी द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया है.
नप अध्यक्ष जमुना प्रसाद, उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक व वार्ड पार्षदों के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी हड़ताल से वापस लौट गये. नप अध्यक्ष ने बताया कि कर्मियों को दो महीने का भुगतान किया जायेगा. 15 दिन बाद बचे दो महीने का मानदेय भुगतान किया जायेगा.