लावालौंग : प्रखंड के कटिया बरटोला गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रखंड को झकझोर दिया है. प्रखंड के लोगों ने इस घटना की निंदा की.
वहीं पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर गुरुवार को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया. दुष्कर्म की शिकार बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेजा गया.
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को आठ वर्षीय कविता (काल्पनिक नाम) ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. इस दौरान गांव के दो किशोर उसे बहला फुसला कर अर्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र ले गये और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
दूसरे दिन घर आकर बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. बुधवार को लड़की के पिता ने लावालौंग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी चंद्रमा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किशोरों ने जुर्म कुबूल कर लिया है.