चतरा : चतरा के एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को लाइन मुहल्ला के देवी मंडप रोड स्थित जागो महतो के घर से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
उसका नाम मो पनु मुल्ला उर्फ पिंटू अंसारी है. पिंटू बांग्लादेश के फरीदपुर जिला के छत्रकंदा का रहनेवाला है. वह कई वर्षों से हजारीबाग व चतरा में फरजी पासपोर्ट बना कर रह रहा था. उसके पास से फरजी आधार, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व बैंक एटीएम समेत अन्य कागजात बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
