चतरा : शुक्रवार को जसपुर-बेंगोकलाखुर्द पथ निर्माण को टीपीसी उग्रवादियों ने बंद कराते हुए मजदूर व मुंशी के साथ मारपीट की. लेवी के लिए यह निर्माण बंद कराया गया है. संवेदक निर्मल साहू ने इसकी सूचना राजपुर थाना को दी. पथ का निर्माण सात लाख की लागत से डेढ़ किमी बनाया जा रहा है. संवेदक के अनुसार 15-20 हथियारबंद नक्सली जो पुलिस की वरदी में आकर काम रोक दिया. फिर मजदूरों को पैसा नहीं मिलने तक काम बंद रखने की चेतावनी दी. विरोध करने पर मजदूर व मंशी के साथ मारपीट की. दूसरी ओर टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने पथ निर्माण कार्य बंद कराने की बात से इनकार किया है.
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए टीपीसी का नाम ले रहे है. टीपीसी विकास विरोधी नहीं है. उसने आमलोगों से टीपीसी के नाम पर इस तरह के हरकत करनेवालों को पकड़ कर कर जन अदालत में सजा देने की बात कही है.
