चतरा : कुल्लू मोड़ स्थित चतरा प्राइवेट एफसीआइ गोदाम से चावल की चोरी करते हुए एक व्यक्ति को शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ा गया़ गिरफ्तार व्यक्ति सेसांग निवासी अमरजीत कुमार भोक्ता है़ वहीं असानी गांव निवासी प्रकाश कुमार, त्रिवेणी पाठक व पत्थलगड्डा निवासी गोदाम मैनेजर कैलाश पांडेय भागने में सफल रहा़ इस मौके पर छह बोरा चावल के अलावा दो
मोटरसाइकिल जब्त की गयी़
मैनेजर के अलावा उक्त तीनों लोग गोदाम में लेवर का काम करता है़ मैनेजर लेबरों से चावल की चोरी कराता था़ गोदाम की दीवार में सुरंग बना कर चावल की की चोरी की जाती थी़ गुप्त सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा व सदर बीडीओ सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को छापामारी की गयी़ मौके पर इटखोरी एमओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी अशोक राम आदि थे़
