फोटो : लावालौंग 1 में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि व 2 में नृत्य करते छात्राएं़ कॉलेज के नये भवन का उदघाटन किया गयालावालौंग. जेएसवी इंटर कॉलेज का पांचवां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया़ इस मौके पर संस्थापक गोपाल सिंह भोक्ता ने कॉलेज के नये भवन का उदघाटन किया़ मौके पर जिप अध्यक्ष ममता देवी, चतरा कॉलेज के आरएन पांडेय, सिमरिया इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी साहू आदि थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ने कहा कि लावालौंग जैसे पिछले इलाके में कॉलेज की स्थापना बड़ी उपलब्धि है़ जीएस भोक्ता ने कॉलेज की स्थापना कर प्रखंड में उच्च शिक्षा का अलख जगाया़ उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग की बात कही़ आरएन पांडेय ने कहा कि लावालौंग में बीए की पढ़ाई प्रारंभ होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी़ उन्होंने कहा कि एक समय था, जब लावालौंग में उच्च शिक्षा सपना था़ गोपाल सिंह भोक्ता ने कॉलेज की स्थापना कर एक सराहनीय कदम उठाया है़ इस मौके पर इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ अब छात्र-छात्राओं को नये भवन में शिक्षा दी जायेगी़ इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाली गयी़ इसके बाद हवन हुआ. मौके पर कॉलेज के सचिव सूरज साहू, सदस्य उचित महतो, प्राचार्य दिलीप कुमार सिन्हा, अशोक पासवान, सुबोध पासवान, नारायण राम, अशोक राम आदि थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया. विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत पेश कर लोगों का मनोरंजन किया.
BREAKING NEWS
जेएसवी इंटर कॉलेज का पांचवां स्थापना दिवस मना
फोटो : लावालौंग 1 में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि व 2 में नृत्य करते छात्राएं़ कॉलेज के नये भवन का उदघाटन किया गयालावालौंग. जेएसवी इंटर कॉलेज का पांचवां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया़ इस मौके पर संस्थापक गोपाल सिंह भोक्ता ने कॉलेज के नये भवन का उदघाटन किया़ मौके पर जिप अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement