04 सीएच 13- खुला दरवाजा. हंटरगंज. थाना क्षेत्र के गेजना मोड़ के पास स्थित एक गुमटी में मंलवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गुमटी में रखे पांच हजार नकद व 15 हजार के सामान की चोरी कर फरार हो गये. गुमटी इंदिरा गांव निवासी प्रदीप यादव का है. वह बुधवार की सुबह गुमटी खोलने पहुंचे तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है. साथ ही गुमटी में रखा नकद व समान गायब है. इसकी जानकारी पांडेयपूरा पिकेट को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस गुमटी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. महुआ शराब के तीन भट्ठियों को किया गया ध्वस्त 04 सीएच 6- शराब भट्टी को ध्वस्त करते जवान. मयूरहंड. पुलिस ने बुधवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान महुआ शराब की तीन भट्ठी को ध्वस्त किया. वहीं महुआ जावा को नष्ट कर दिया. महुआ शराब को जमीन पर बहा दिया गया. झोपड़ी को भी उखाड़ दिया गया. बर्तनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. छापामारी के दौरान उपस्थित थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि महुआ शराब के खिलाफ पुलिस सक्रिय है. लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है