रैयती जमीन से बालू उठा, तो होगा प्रदर्शन डीसी से रैयती जमीन से बालू का उठाव नहीं कराने की मांग प्रदर्शन में एक दर्जन गांव के करीब 100 लोग थे शामिल हंटरगंज 1 में़- विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. हंटरगंज.प्रखंड के कोबना बगीचा में बालू घाट नीलामी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया़ साथ ही रैयती जमीन से बालू का उठाव नहीं करने देने का निर्णय लिया गया़ विरोध प्रदर्शन में करीब एक दर्जन गांव के एक सौ से अधिक लोग शामिल थे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण प्रसाद व संचालन राजू दास ने किया़ मौके पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये इस कदम का विरोध किया़ साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कई नारे लगाये़ लोगों ने कहा कि जब से बालू घाट की नीलामी हुई है. बालू की कीमत काफी बढ़ गयी है़ गरीबों को घर बनाने में काफी परेशानी हो रही है़ इसके पूर्व 200 रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू मिलता था़ लेकिन अब 600 रुपये प्रति ट्रैक्टर खरीदनी पड़ रही है़ एकरारनामा होने के पूर्व संवेदक द्वारा बालू का उठाव पर रोक लगायी गयी है़ जिसका विरोध किया गया़ ग्रामीणों ने डीसी से रैयती जमीन से बालू का उठाव नहीं कराने की मांग की है़ उन्होंने कहा है कि अगर बालू का उठाव किया गया, तो प्रदर्शन किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में कोबना, बहेरी, कोबनी, पाती, डाहा, नावाडीह, मुनियाडाहा समेत कई गांव के लोग शामिल थे़
BREAKING NEWS
बालू घाट नीलामी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
रैयती जमीन से बालू उठा, तो होगा प्रदर्शन डीसी से रैयती जमीन से बालू का उठाव नहीं कराने की मांग प्रदर्शन में एक दर्जन गांव के करीब 100 लोग थे शामिल हंटरगंज 1 में़- विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. हंटरगंज.प्रखंड के कोबना बगीचा में बालू घाट नीलामी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया़ साथ ही रैयती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement