चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक की़ जिसमें मनरेगा, इंदिरा आवास जैसे योजनाओं की समीक्षा की गयी़ मनरेगा आधार शेडिंग के लक्ष्य पूरा नहीं होने पर चिंता जतायी़ साथ ही 12 मार्च तक 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया़
उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में आधार शेडिंग का लक्ष्य से कम कार्य करने वाले बीडीओ, बीपीओ, पंचायत व रोजगार सेवकों पर अनुशनात्मक कार्रवाई की जायेगी़ इस दौरान कान्हाचट्टी, कुंदा, हंटरगंज, प्रतापपुर प्रखंड का आधार शेडिंग का कार्य लक्ष्य से काफी कम पाया गया़ इस पर उपायुक्त ने पीएमआरडीएस को शिविर लगा कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया़ बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चतरा को डीवीटी के तहत चयन किया गया है़ एक अप्रैल से मनरेगा मजदूर, वृद्धा पेंशनधारी व इंदिरा आवास के लाभुकों को खाता के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा़ समीक्षा के क्रम मे मनरेगा की प्रगति में कम पायी गयी़
कूपों का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण कराने की बात कही़ कहा कि नये वितीय वर्ष में नये योजना का चयन का कार्य किया जायेगा़ उन्होंने प्रत्येक माह चार-चार योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ इसके अलावा इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा प्रखंड में लेवर बजट के अनुसार राशि कम खर्च होने पर नाराजगी जतायी़ साथ ही लेवर बजट के अनुसार खर्च बढाने का निर्देश दिया़ इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण कराकर मनरेगा सॉफ्ट में एमआइएस इंट्री कराने का भी निर्देश दिया़ उपायुक्त ने सभी सीओ को एजुकेशन बैकवड ब्लॉक के तहत वर्ष 2015-16 में हरेक ब्लॉक में गल्र्स हाई स्कूल खोलने का लक्ष्य है़ सीओ को जमीन से संबंधित विधिवत प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता
उपस्थित थ़े
