इटखोरी : मैथन–बोधगया ट्रांसमिशन लाइन के टावर निर्माण में नियमों व प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. टावर के स्ट्रक्चर निर्माण में मापदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है कंपनी द्वारा उपलब्ध सीमेंट बाजारों में बेचा जा रहा है. पेटी कॉन्ट्रेक्टर व बिचौलियों की मिलीभगत से सीमेंट की बिक्री की जा रही है.
सीमेंट के बोरा में नॉट फॉर सेल लिखा है. उक्त सभी सीमेंट ट्रांसमिशन लाइन निर्माण कराने वाली कंपनी श्यामा पावर प्राइवेट कंपनी की है. इस मामले में कंपनी के अधिकारी मौन हैं. सीमेंट से कई लोगों के घर तथा पीसीसी सड़क बन चुकी है.
टावर का स्ट्रर निर्माण में सीमेंट की मात्र काफी कम दी जा रही है. इस संबंध में श्यामा पावर कंपनी के स्टोर इंचार्ज संदीप ने कहा कि हमारा काम कांट्रेक्टर को सीमेंट देना है. साइट पर क्या हो रहा है, मुङो कोई लेना–देना नहीं है.