सिमरिया. जिला प्रशासन नेे सिमरिया प्रखंड को 1996 कंबल दिया. सभी पंचायतों को 100-100 कंबल दिया गया. गरीब, असहाय व विकलांगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा़ मंगलवार को प्रमुख रोहनी देवी ने एदला पंचायत के करीब 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया़ इस मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, पंचायत सचिव मिथलेश सिंह, अरविंद कुमार, जागेश्वर कुमार, अनीता देवी, तिलेश्वर साव आदि थे.
प्रमुख ने बताया कि बन्हें, सेरनदाग, कसारी, जिरवाखुर्द, जबड़ा, बगरा,डाडी, पुंडरा, जांगी, हुरनाली, पीरी, इचाक, चोपे, बानासाडी व खपिया पंचायत के गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा़