प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए गुरुवार की रात सिलदाहा बाजार में भोला मल्लाह उर्फ आदित्य चौधरी के घर से विभिन्न कंपनियों की 223 बोतल अवैध अंग्रेजी जब्त की है. वहीं तस्कर भोला मल्लाह फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि भोला तस्करी करने के लिए घर में अवैध अंग्रेजी शराब रखी है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर की तलाशी ली, जिसमें शराब जब्त की गयी. इस संबंध में भोला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अलावा कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

