चतरा. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीसी रमेश घोलप, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने किया. रोजगार मेला में 30 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया. 1239 युवाओं ने रोजगार के लिए विभिन्न स्टॉलों में रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 221 युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया. वहीं 729 युवक-युवतियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रोजगार सृजन का तीन मूलमंत्र (अवसर का इंतजार, अवसर की तलाश व अवसर का स्वयं सृजन) है. वर्तमान दौर प्रतियोगिताओं का है. तकनीकी का विस्तार हुआ है. ऐसे में पढ़ने, सीखने व माहौल से खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार मेला युवक-युवतियों को सुनहरा अवसर पर उपलब्ध कराता है. उपाध्यक्ष ने कहा कि रोजगार से एक परिवार का विकास होता है. जिला व राज्य का भी विकास होता है. इस अवसर पर डीपीएम गौरव कुमार जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है