चतरा : डीआरडीए स्थित डीडीसी कक्ष में शुक्रवार को डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीएम आवास, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास, लंबित इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अरुण एक्का, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता सभी बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.
10 फरवरी को होनेवाले वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की गयी. पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को 31 मार्च तक सभी लंबित आवास को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. कहा कि निर्धारित समय में आवास निर्माण पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास की स्वीकृति एक सप्ताह के अंदर लेने व लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण कराने को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया. मनरेगा की समीक्षा के दौरान सभी बीपीओ को विशेष अभियान चला कर जियो टैग, लंबित रिजेक्टेड ट्रांसेक्शन, गलत खातों को सुधार व योजनाओं को पूरा कराने को कहा गया. साथ ही लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस का सृजन करने को कहा. डीडीसी ने सभी बीडीओ को मनरेगा में वैसी योजनाओं का चयन करने को कहा, जिसमें सामग्री मद में व्यय 20 प्रतिशत से अधिक नहीं हो.