चतरा :चतरा महाविद्यालय चतरा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग, चतरा कॉलेज व रामगढ़ कॉलेज के खिलाड़ी शामिल हुए. छात्र वर्ग में संत कोलंबस कॉलेज ने 11.5 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं चतरा कॉलेज सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा. रौनक गुप्ता ने बेहतर प्रदर्शन कर श्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक प्राप्त किया. छात्रा वर्ग में श्वेता कुमारी ने तीन अंक लाकर श्रेष्ठ खिलाड़ी बनी. इस वर्ग में भी संत कोलंबस के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्रो आरपी राय, विनोद कुमार साव, प्रो आरएन पांडेय, प्रो बालेश्वर राम, मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.