7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने किया जलाभिषेक

चतरा : श्रावणी माह के दूसरी सोमवारी को जिले के सभी शिवालय हर-हर महादेव, बोल-बम के नारों से गूंजता रहा़ मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही़ श्रद्धालुओं में भगवान शंकर, मां पावर्ती की भक्ति भाव से पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया़ शहर के प्रसिद्ध मंदिर कठौतिया, लकलकवा, गंदौरी मंदिर, हेरू […]

चतरा : श्रावणी माह के दूसरी सोमवारी को जिले के सभी शिवालय हर-हर महादेव, बोल-बम के नारों से गूंजता रहा़ मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही़ श्रद्धालुओं में भगवान शंकर, मां पावर्ती की भक्ति भाव से पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया़ शहर के प्रसिद्ध मंदिर कठौतिया, लकलकवा, गंदौरी मंदिर, हेरू डैम, डोमा शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ दिनभर उपवास रखकर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर की उपासना की़ सदर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना करते देखे गये.

लावालौंग. प्रखंड मुख्यालय समेत गांव के शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की़ भगवान की मूर्ति पर फूल-बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक किया़ इस दौरान लमटा, लावालौंग, मंधनिया, कोलकोले, बनवार, नावाडीह समेत कई शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा की.

सिमरिया. सावन की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरों में शिवभक्तों को श्रद्धा-भाव से पूजा की. सिमरिया, बगरा, जबड़ा, कसारी, देल्हो, डाडी, शिला, टुटीलावा, पुंडरा, इचाक खुर्द, बानासाडी शिवमंदिरों समेत मां चाडरमी माता, भवानी मठ, कान्हू खाप, नावाटांड, बिरहू, चोपे, पिरी आदि गांवों में भी श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक पूजा करते देखे गये.

पत्थलगड्डा. प्रखंड में सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया़ साथ ही फूल-बेलपत्र, प्रसाद चढाया और नारियल फोड़़े पत्थलगड्डा, सिंघानी, बरवाडीह, तेतरिया, चौथा, नावाडीह, बाजोबार आदि गांवों में पूजा की गयी. मौके पर श्रद्धालु मां लेंबोइया मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजाकी़

गिद्धौर. दूसरी सोमवारी पर शिवभक्तों ने विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना की़ पैक्सा के महादेव शिव मंदिर में 51 श्रद्धलुओं ने टूटलाही नदी से जल उठाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया़ मौके पर मंदिर में भजन-कीर्तनका आयोजन किया गया़ गिद्धौर, पहरा, गांगपुर, द्वारी, बारिसाखी के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

कुंदा. महादेव मठ मंदिर में दूसरी सोमवरी पर शिव भक्तों ने भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की़ अहले सुबह से ही पूजा को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा है़ कुंदा-प्रतापपुर के दर्जनों कावरियों ने प्रतापपुर स्थित अमझर नदी से जल उठा कर महादेव मठ में जलाभिषेक किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें